ग्रेटर नोएडा पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल: कई थानों को मिले नए प्रभारी
नोएडा पुलिस कमिश्नरी में प्रशासनिक बदलावों की बड़ी लहर—पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को कई थानों के प्रभारी अधिकारियों को बदलने के आदेश जारी किए हैं। ये बदलाव क्षेत्रीय पुलिस व्यवस्था में बेहतर समन्वय और प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
🔹 ईकोटेक-3 थाना: प्रभारी अनिल कुमार पांडे को हटाकर डायल-112 का नया प्रभारी नियुक्त किया गया। उनकी जगह अजय कुमार सिंह को ईकोटेक-3 का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे पूर्व में डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) के वाचक पद पर कार्यरत थे।
🔹 नॉलेज पार्क थाना: नया प्रभारी सर्वेश चंद को नियुक्त किया गया है, जो पूर्व में डायल-112 का संचालन कर रहे थे।
🔹 थाना एक्सप्रेस-वे: उप निरीक्षक विपिन को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जो पहले नोएडा पुलिस मुख्यालय में तैनात थे।
🔹 आईटी सेल: निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे को पुलिस लाइन से हटाकर नोएडा कमिश्नरी के आईटी सेल में तैनात किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, ये बदलाव अभी शुरुआत हैं और जल्द ही कई और थानों में फेरबदल किए जाने की संभावना है। प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही को लेकर यह कदम पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाने का संकेत है।