इंदौर हनीमून कपल केस: CBI जांच की सिफारिश, सोनम अब भी लापता
टीवी 8 न्यूज, मनोज कुमार दीक्षित
इंदौर के नवविवाहित कपल राजा और सोनम रघुवंशी के मेघालय में लापता होने और राजा की मौत के मामले में CBI जांच की सिफारिश की गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच CBI को सौंपने की अपील की है।
हत्या का सुराग मिला? पुलिस को राजा रघुवंशी के हत्यारे का सुराग मिलने का दावा किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति 30 मिनट तक खुलेआम सड़कों पर घूमता दिखा, जिसने 16 किलोमीटर का सफर स्कूटी पर तय किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है, जो जांच में अहम सुराग साबित हो सकता है।
मानव तस्करी का शक? इस केस में मानव तस्करी का एंगल भी सामने आ रहा है। सोनम की तलाश अब भी जारी है, लेकिन बारिश और आंधी के कारण सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस ने हत्या और साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज किया है।
परिवार की मांग सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच पर असंतोष जताया है और केंद्र सरकार से CBI जांच की मांग की है। सोनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है और वह अब भी अपहर्ताओं के चंगुल में हो सकती है।