ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सेंटर में 20 वर्षीय युवक आर्यन शर्मा ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली2। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
टीवी 8 न्यूज मनोज कुमार दीक्षित
मृतक युवक बरेली के अनुरोधपुर बहेरी का रहने वाला था और गौर सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में रह रहा था2। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है।
अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आत्महत्या का विचार आ रहा है, तो कृपया भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 या टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर संपर्क करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी, और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे। याद रखें, जान है तो जहान है।