दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों में फायरिंग, एक की मौत, दो घायल
दिल्ली [टीवी8 न्यूज नेटवर्क] जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि दोनों गुटों के बीच करीब 10 राउंड फायर किए गए हैं. इसमें एक युवक की मौत हो गयी है और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस तैनात है। फायरिंग की घटना जहांगीरपुर के डी ब्लॉक में हुई है। बीजेआरएम अस्पताल से दीपक कुमार नाम के एक व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना मिली थी जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। दीपक को उसके भाई ने भर्ती कराया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पार्क 900 के पास वाली गली में दीपक अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था। तभी नरेंद्र और सूरज उनके पास आ गए। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। जो थोड़ी ही देर में फायरिंग में बदल गयी। घटना में दीपक को कई गोली लगी है। नरेंद्र की पीठ में चोटें आयी है। वहीं सूरज में घायल हुआ है। दीपक को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया था । जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्जकर नरेंद्र और सुूरज को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।