July 6, 2025

भदोही में दिल दहला देने वाली वारदात, दुकानदार को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी गिरफ्तार

0
TV8NEWS

टीवी 8 न्यूज, मनोज कुमार दीक्षित

भदोही, उत्तर प्रदेश: समूचे भदोही जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव में बुधवार को एक जघन्य हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया. दिनदहाड़े एक दुकानदार को कुल्हाड़ी से बर्बरतापूर्वक काट दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह वीभत्स घटना उस समय हुई जब मृतक अपनी दुकान पर रोजाना की तरह तेल निकालने वाली मशीन चला रहा था।

जानकारी के अनुसार, इनारगांव निवासी गुलाम अली (उम्र लगभग 45 वर्ष), अपनी दुकान पर तेल निकालने वाली स्पेलर मशीन चला रहे थे. तभी गांव का ही रहने वाला राजकुमार विश्वकर्मा (उम्र लगभग 35 वर्ष) अचानक दुकान पर पहुंचा और बिना किसी उकसावे के गुलाम अली पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से गुलाम अली संभल नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े. खून से लथपथ गुलाम अली को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जाया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोइरौना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे राजकुमार विश्वकर्मा को वारदात के कुछ ही घंटों बाद धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह पहले भी गांव में छोटे-मोटे झगड़ों में शामिल रहा है. हालांकि, इस हत्याकांड के पीछे का स्पष्ट कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. इस नृशंस हत्याकांड ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News